Quran Apps in many lanuages:

Surah Abasa Translated in Hindi

عَبَسَ وَتَوَلَّىٰ
वह अपनी बात पर चीं ब जबीं हो गया
أَنْ جَاءَهُ الْأَعْمَىٰ
और मुँह फेर बैठा कि उसके पास नाबीना आ गया
وَمَا يُدْرِيكَ لَعَلَّهُ يَزَّكَّىٰ
और तुमको क्या मालूम यायद वह (तालीम से) पाकीज़गी हासिल करता
أَوْ يَذَّكَّرُ فَتَنْفَعَهُ الذِّكْرَىٰ
या वह नसीहत सुनता तो नसीहत उसके काम आती
أَمَّا مَنِ اسْتَغْنَىٰ
तो जो कुछ परवाह नहीं करता
فَأَنْتَ لَهُ تَصَدَّىٰ
उसके तो तुम दरपै हो जाते हो हालॉकि अगर वह न सुधरे
وَمَا عَلَيْكَ أَلَّا يَزَّكَّىٰ
तो तुम ज़िम्मेदार नहीं
وَأَمَّا مَنْ جَاءَكَ يَسْعَىٰ
और जो तुम्हारे पास लपकता हुआ आता है
وَهُوَ يَخْشَىٰ
और (ख़ुदा से) डरता है
فَأَنْتَ عَنْهُ تَلَهَّىٰ
तो तुम उससे बेरूख़ी करते हो
Load More