Quran Apps in many lanuages:

Surah As-Saaffat Ayahs #50 Translated in Hindi

بَيْضَاءَ لَذَّةٍ لِلشَّارِبِينَ
जो पीने वालों को बड़ा मज़ा देगी
لَا فِيهَا غَوْلٌ وَلَا هُمْ عَنْهَا يُنْزَفُونَ
(और फिर) न उस शराब में ख़ुमार की वजह से) दर्द सर होगा और न वह उस (के पीने) से मतवाले होंगे
وَعِنْدَهُمْ قَاصِرَاتُ الطَّرْفِ عِينٌ
और उनके पहलू में (शर्म से) नीची निगाहें करने वाली बड़ी बड़ी ऑंखों वाली परियाँ होगी
كَأَنَّهُنَّ بَيْضٌ مَكْنُونٌ
(उनकी) गोरी-गोरी रंगतों में हल्की सी सुर्ख़ी ऐसी झलकती होगी
فَأَقْبَلَ بَعْضُهُمْ عَلَىٰ بَعْضٍ يَتَسَاءَلُونَ
गोया वह अन्डे हैं जो छिपाए हुए रखे हो

Choose other languages: